सिद्धार्थनगर। शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता एसोसएिशन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले में भी मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा, जिसमें उत्तराखंड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा (अध्यापक) संशोधन सेवा नियमावली 2019 की तरह प्रदेश में लगभग 50 हजार बीटीसी टेट, सीटेट उत्तीर्ण 24 वर्ष अनुभवीय शिक्षा मित्रों का भी नियमावली बनाने की मांग की जाएगी। यह जानकारी शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता एसोसएिशन की जिलाध्यक्ष मीरा देवी ने जारी विज्ञप्ति में दी है। बताया कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश भारत देश के ही राज्य हैं, इसलिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक बीटीसी, टीईटी/सीटेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को उत्तराखंड राज्य शिक्षक सेवा नियमावली वर्ष 2019 की तरह उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा नियमावली बनाकर समानता का अधिकार प्रदान करने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कलक्ट्रेट पर एकत्र होने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार की जाएगी।
मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौपेंगे टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र
Also read