Friday, October 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeडेंगू से ग्रसित गांवों में नियमित हो टेस्टिंग व फागिंग- डीएम

डेंगू से ग्रसित गांवों में नियमित हो टेस्टिंग व फागिंग- डीएम

अवधनामा संवाददाता 

समस्त एमओआईसी को गांवों में साफ-सफाई व फागिंग कराने का दिया निर्देश
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की शाम डेंगू, संचारी रोग, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ एटीएम, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में डेंगू मरीजों की संख्या, उनकी अद्यतन स्थिति, अस्पतालों में व्यवस्था, उनके लिए उपलब्ध बेड, टेस्टिंग आदि के बारे में जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित एमओआईसी से ग्राम पंचायतों में डेंगू के संदर्भ में हुई टेस्टिंग की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी गांव में यदि डेंगू का मच्छर है तो सिर्फ एक ही व्यक्ति को नहीं काटेगा अतः डेंगू के मामले आने वाले क्षेत्रों में नियमित तौर पर टेस्टिंग व फॉगिंग आवश्यक है। जिलाधिकारी ने अपर ग्राम पंचायत अधिकारी से ग्राम पंचायतों में नियमित तौर पर फागिंग करवाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से पिछले 03 दिनों में कितने ग्राम पंचायतों में फागिंग हुई है उसकी डिटेल मांगी। जिलाधिकारी ने फॉगिंग मशीनों की संख्या को बढ़ाने हेतु खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कई जगह फॉगिंग में सिर्फ पानी के छिड़काव किये जाने के संज्ञान में आने के संदर्भ में कहा कि यह ध्यान रहे कि फॉगिंग में प्रभावकारी उपयुक्त केमिकल्स का प्रयोग सुनिश्चित हो।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संदर्भ में विकास खण्ड स्तरों पर फॉगिंग हेतु केमिकल्स की व्यवस्था को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देशित करते हुए बताया कि अपने क्षेत्र में डेंगू मामले का डाटा व टेस्टिंग में किसी भी प्रकार से कमी नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के बारे में जितने भी लंबित केंद्र है उनके निर्माण कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया तथा मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी को इसका नियमित तौर पर निरीक्षण किए जाने हेतु कहा। जिलाधिकारी ने सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर चिकित्सा अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर के विवरण अंकित हो यह सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त खंड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
आयुष्मान कार्ड में बनवाने में समस्त एमओआईसी तेजी लाने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के संदर्भ में जिन ब्लॉक में धीमी प्रगति हुई है वहां के एमओआईसी से उसका कारण पूछा तथा संबंधित समाधान निकालने में रुचि दिखाने हेतु कहा। उन्होंने  सभी एम ओ आई सी को प्रातः 8:00 बजे इस संदर्भ में मीटिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा उन्हें प्रत्येक गांव में टीम बनाकर  आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया। जिन ब्लॉक में आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है या लंबित है वहां कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करने को कहा। उन्होनें पंचायत सहायक, संबंधित खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ आदि को उन क्षेत्र को विजिट करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में कोताही करने पर जिम्मेदारों पर
कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular