अवधनामा संवाददाता
तरयासुजान, कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के सिसवा बजार में विजय दशमी के दिन मेला के दौरान मेला में अपने परिजनों के साथ मेला देखने आई एक तीन वर्षीय बच्ची गायब हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने तत्काल तरयासुजान पुलिस को दिया। हरकत में आई पुलिस ने गायब बच्ची को आधे घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेदूपार निवासी दर्शन निषाद की पुत्री तनू उम्र लगभग तीन वर्ष अपने मां संध्या के साथ बुधवार को विजय दशमी की मेला देखने आई हुई थी।इसी दौरान अचानक गायब हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने मोबाइल के जरिए तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह को देते हुए बताया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उपनिरीक्षक विपिन सिंह, हे०का० ऋषिकानत तिवारी, कांस्टेबल अनुप कुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र चौधरी को बच्ची गायब होने की जानकारी देते हुए मेला में स्वयंम पहुंच गए। इधर बच्ची गायब होने की सूचना पर उपनिरीक्षक विपिन सिंह अपने टीम के साथ मेला में उक्त बच्ची को ढुढने लगें। लेकिन बच्ची दिखाई नहीं दी। जिसके बाद उपनिरीक्षक बाक खास के रास्ते के तरफ बढ़े तो गायब बच्ची रोती हुई नजर आई।जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आधे घंटे के अंदर बच्ची को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
तनू की मां संध्या ने तरयासुजान पुलिस को दिया धन्यवाद
तरयासुजान, कुशीनगर। जनपद में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लापता, गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के दौरान बुधवार को तरयासुजान पुलिस ने बरामद बच्ची को परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद तनू की मां संध्या ने तरयासुजान पुलिस को बच्ची मिलने के बाद धन्यवाद दिया। जिसकी चर्चा सोसल मीडिया से लेकर आम लोगों में तरयासुजान पुलिस की सराहना खूब हो रही है। एक सवाल के जवाब में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारी पुलिस जनता की समस्यायों को लेकर हमेशा एक्टिव हैं। जिसकी नतीजा सामने दिखाई दे रहा है। मेला में गायब बच्ची को बरामद करने के बाद तरयासुजान थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ने पहले तनू को एक दुकान पर लगातार उसे मिठाईयां खिलाई और फिर खिलौने लिए और उसके बाद परिजनों को बुलाकर तनू की मां संध्या को सौंप दिया। जिसकी सराहना सोसल मीडिया पर खूब हो रही है।
Also read