JK: अनंतनाग में DC ऑफिस पर ग्रेनेड हमला, 14 लोग घायल

0
148

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर अज्ञात आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है. ये हमला अनंतनाग के डीसी ऑफिस के सामने हुआ है. इस हमले में 5 लोग घायल हो गए हैं.

यहां पर डीसी ऑफिस की सुरक्षा में दरवाजे पर तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और वे फरार हो गए. इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं. घायल होने वालों में सुरक्षा बल के जवान हैं या स्थानीय निवासी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

बता दें 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

इसके बाद पिछले शनिवार को राज्य में आतंकियों ने बड़े स्तर पर आतंक फैलाने की कोशिश की थी. आतंकियों ने श्रीनगर,गांदरबल और रामबन में तीन जगह हमले किया.

इनमें 6 आतंकी ढेर हुए थे. गांदरबल और रामबन के बटोत में तीन-तीन आतंकी मारे गए थे. बटोत में भारतीय सेना के नायक राजेंद्र सिंह शहीद हो गए थे. इस दौरान एयरफोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया था.

बता दें कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार घुसपैठ की कोशिश भी चल रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here