Also read
माली में आतंकवादी हमला, 53 फ़ौजी मारे गए
पूर्वोत्तरी माली में एक सैन्य चौकी पर शुक्रवार को आतंकवादी हमला हुआ में जिसमें कम से कम 53 सैनिक मारे गए।
माली की सेना की ट्वीटर पोस्ट के मुताबिक़, यह घातक हमला शुक्रवार को मेनाका क्षेत्र के इन्डेलीमाने इलाक़े में स्थित एक सौन्य चौकी पर हुआ। इस हमले में बहुत से सैनिक घायल भी हुए हैं। इसी तरह हमले में सेना के कैंप को भारी नुक़सान भी हुआ। सैन्य टुकड़ियों को इन्डेलीमाने इलाक़े रवाना किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक़, इस हमले के बाद माली के कई फ़ौजी लापता हैं।
रिपोर्ट मिलने तक किसी व्यक्ति या गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी।
ग़ौरतलब है कि माली में इस आतंकवादी हमले से एक महीने पहले 2 आतंकियों ने बोर्किना फ़ासो से मिली सीमा के निकट सैनिकों पर हमला किया था जिसमें कम से कम 40 सैनिक मारे गए थे। यह हमला माली में सेना के ख़िलाफ़ हुए हालिया तकफ़ीरी आतंकवादी हमलों में सबसे घातक हमलों में से एक है।