दस वैन्टीलेटर हर हालत में ललितपुर के मरीजों हेतु रहेंगे रिजर्व

0
112

Ten ventilators will be reserved for patients of Lalitpur under all circumstances

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) कोविड संक्रमण की समस्याओं को लेकर प्रशासन के साथ बैठक के उपरान्त लौट कर भाजपा कार्यालय में वेन्टीनेटर समीक्षा के दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि ललितपुर में स्टाफ उपलब्ध न होने से ललितपुर के आकस्मिक मरीजों हेतु दस बैन्टीलेटर झांसी में सिर्फ ललितपुर के मरीजों हेतु भेजे गये है जो हर हालत में ललितपुर के मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगे ही,  इसके अलावा अन्य मरीजों को सुविधा अनुसार और उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा इस समय ललितपुर के छप्पन मरीज मैडीकल कालेज में भर्ती हैं जिनमें सत्तरह लोगों को बैन्टीलेटर उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य जगह से प्रशिक्षित स्टाफ को ललितपुर लाने की व्यवस्था की जा रही है और होते ही ललितपुर के वैन्टीलेटर चालू कर दिये जायेंगे। इसके लिए तेज प्रयास किये जा रहे हैं। ललितपुर में भी आक्सीजन की बराबर आपूर्ति होती रहेगी। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here