अपहरण कर हत्या का दस माह बाद पुलिस ने किया खुलासा

0
60

 

Ten months after the kidnapping and murder, the police disclosed

अवधनामा संवाददाता

प्रेमी ने दोस्त से मिलकर की थी प्रेमिका की हत्या
अभियुक्त की निशानदेही पर  खेत से बरामद हुआ नरकंकाल
अयोध्या (Ayodhya)। प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिये दोस्त के साथ मिलकर युवती की हत्या को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल व कब्र खोदकर युवती का कंकालनुमा शव बरामद कर लिया है।
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि बीते वर्ष 16 अक्टूबर को मृतक की माँ नजमा निवासिनी बकौली मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा द्वारा थाना पुलिस को सूचना दिया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री माहिया बानो को 15 अक्टूबर की रात 12 बजे घर से गायब हो गयी जो काफी तलाश के बाद नहीं मिली। जिसके बाद थाना पटरंगा में दूसरे दिन युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। तभी से पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही थी। जांच के उपरांत मुखबिर की सूचना पर एक सन्धित वेद प्रकाश वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुये एसएसपी ने बताया कि  गिरफ्तार अभियुक्त वेद प्रकाश वर्मा पुत्र राम लखन वर्मा निवासी उपरोक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतका से उसका करीब डेढ़ वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर मृतका मेरे ऊपर शादी करने का दबाव बना रही थी जबकि मैं शादीशुदा था, इसी कारण मैंने अपने दोस्त सीताराम के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दोस्त के ही खेत मे ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। एसएसपी ने बताया गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटरंगा में 366, 302, 201 व 34 में मुकदमा दर्ज कर
दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा किया है। प्रेसवार्ता के दौरान  एसपी ग्रामीण एसके सिंह, एसपीसिटी विजय पाल सिंह, एएसपी पलाश बंसल, थाना प्रभारी पटरंगा विवेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, हरिवंश यादव, रामखेलाड़ी, सुधीर कुमार सहित थाना पुलिस टीम उपस्थित रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here