विकास खण्ड के कटेया मैनुद्दीन स्थित एक ईंट भट्ठे पर तहसील प्रशासन और श्रम विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में छापेमारी कर पांच परिवारों के दस बधुवांं मज़दूरों को मुक्त कराते उनको घर भेजवाने का व्यवस्था कर रहा है।
सम्भल जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत किया था कि मै उसी ईंट भट्ठे पर पूर्व में काम करता था मैं किसी तरह वहां से भाग निकला लेकिन मेरे ही आस पास के रहने वाले पांच परिवारों के लोगों से उक्त भट्ठा मालिक बंधक बनाकर काम कराते है तथा उनको मजदूरी भी नहीं दिया जाता है। उनको किसी तरह मुक्त कराया जाय। जिसमें बाल मजदूर भी शामिल है।
शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने नायब तहसीलदार शैलेश सिंह के नेतृत्व में लेबर ऑफिसर महेन्द्र कुमार और उनके टीम के साथ बुधवार को शाम चार बजे उक्त ईंट भट्ठे पर छापेमारी किया टीम के पहुंचते वहां के जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान टीम को प्रदेश के संभल बांदा जिले के निवासी पांच परिवारों के दस लोग जिसमें बाल मजदूर काम करते पाए गए। सभी को टीम ने मुक्त कराने के बाद उनके घर भेजने की व्यवस्था करने में जुटी है। इस सम्बंध में नायब तहसीलदार शैलेष सिंह ने बताया कि सभी को उनका बकाया मजदूरी दिलाने के बाद उनके घर भेजा जा रहा है। इसके बाद श्रम विभाग आगे की विधिक कार्रवाई करायेगा।
Also read