अवधनामा संवाददाता
मथौली रगड़गंज मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्ठा के समीप हुई हादसा
अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली से रगड़गंज जाने वाली मार्ग पर एक ईंट भट्ठा के सामने सवारियों से भरी टेंपू सामने से आ रही एक डीसीएम वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि टेंपू सड़क के किनारे जा पलटा। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। टेंपू में बैठे सभी दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को सीएचसी मोतीचक मथौली लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तकरीबन दो बजे मथौली से सवारी भरकर विजयपुर की तरफ जा रही एक टेंपू कुछ ही दूर पर पहुंचा ही था कि रगड़गंज की तरफ से आ रही एक डीसीएम से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि टेंपू सड़क से उतर जा पलटा। टेंपू में बैठी नीतू राय पुत्री रामनाथ उम्र (22) निवासी खजवा थाना कोतवाली हाटा, रामकृपाल पुत्र अर्जुन उम्र (35) निवासी रामबर बुजुर्ग टेकुआटार थाना रामकोला, मो राजा पुत्र जलील उम्र (55) व उनकी पत्नी अतैबुन निशा उम्र (52) निवासी गिदहवां थाना रामकोला, सरिता देवी पत्नी अशोक उम्र (40) निवासी अरकपुर थाना अहिरौली बाजार, अनीता देवी पत्नी अक्षयबर उम्र (32) व इसके दो बच्चे अनन्या उम्र (6) वर्ष व प्रिंस उम्र एक वर्ष निवासी मठिया उर्फ अकटहां थाना कप्तानगंज, सुगंती देवी पत्नी स्व बिंदु प्रसाद उम्र (50) निवासी राजपुर सेमरा थाना रामकोला, रामसमुज कुशवाहा पुत्र लहरी उम्र (48) निवासी पुरैनी टोला खपरधिक्का थाना रामकोला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय पुलिस चौकी मथौली के सिपाहियों एवं ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक मथौली ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उधर हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस डीसीएम को कब्जे में ले ली है। हादसे में टेंपू चालक के सीने व सर में गंभीर चोटे आई थी जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इसी तरह नीतू का पैर फैक्चर हो गया, किसी का हाथ टूटा तो कई अन्य की सर में गंभीर चोटे आई। पुलिस द्वारा घायल सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई।
सड़क पर कचरा होने के कारण हुई हादसा
घटना का मुख्य कारण सड़क पर एक तरफ कचरा जमें होने के कारण हुई है। लोगों द्वारा बताया गया कि ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा मिट्टी व ईंट ट्राली से लादकर लाया व भेजा जा रहा है जिसके वजह से सड़क पर धूल व मिट्टी गिरी है। शुक्रवार की सुबह हुई हल्की सी बारिश के कारण सड़क पर कचरा जम गया, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को एक लेन छोड़कर दूसरे लेन पर चले जाने से घटना की आशंका बन जा रही है।