Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaदस दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी 24 जनवरी से,जिलाधिकारी नीतीश कुमार करेंगे...

दस दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी 24 जनवरी से,जिलाधिकारी नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अयोध्या के तत्वाधान में (10 दिवसीय जनपद / मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी 24 जनवरी 2023 से 02 फरवरी 2023 तक राजकीय इण्टर कालेज परिसर अयोध्या में आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा 24 जनवरी को किया जायेगा। प्रदर्शनी में अपने प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं अन्य प्रान्तों से खादी से बने हुए समस्त प्रकार के उत्पाद, ऊनी कपड़े विभिन्न प्रकार की साड़ियां जिसमें मुख्य रूप से शिल्क साड़ियां, रेडीमेड गारमेन्ट्स, मुरब्बा अचार, बेडशीट चादर एवं आयुर्वेदिक दवायें तथा मिट्टी के बने हुए विभिन्न प्रकार के बर्तन / मूर्तियां प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण हैं। प्रदर्शनी में प्रत्येक दिवस सांय 05 बजे से 08 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अयोध्या द्वारा विभागीय स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक दिवस दी जायेगी आम जनता से अनुरोध है कि खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर खादी ग्रामोद्योग के योजनाओं की जानकारी के साथ प्रदर्शनी में आये हुए उद्यमियों के उत्पादों की खरीददारी कर उनका उत्साहवर्धन करें। उक्त जानकारी जिला परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular