अस्थाई को आश्रय नगरपालिका रावटसगंज का उप जिलाधिकारी सदर द्वारा निरीक्षण किया गया

0
250

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो अस्थाई को आश्रय नगरपालिका रावटसगंज का उप जिलाधिकारी सदर द्वारा निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के समय प्रभारी निजाम और सभी छः गो सेवक उपस्थित रहे ।गौशाला में 336 पशु है जिसमें 190 नर तथा 146 मादा गोवंश है ।पशुओं को चारा दिया जा रहा है तथा 25 पशुओं को काऊ कोर्ट बनाया गया है भूसा स्टॉक अगले 20 दिन के लिए 108 कुंटल पर्याप्त है । साफ सफाई की व्यवस्था ठीक है। पानी की टंकी साफ सुथरी पाई गई ।ठंड से बचाने के लिए पशुओं को तीन स्थान पर अलाव तथा 11 ब्लोअर लगाया गया है। गो शेड में त्रिपाल लगाया गया है। संबंधित को निर्देशित किया गया कि ठंड से किसी भी पशु की मृत्यु ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए। गौ सेवारथ नगर पालिका द्वारा संचालित है जिसके द्वारा सभी वार्डों से घर का सब्जी और चारा के रूप में अवशेष पदार्थ लाया जा रहा है ।आज 185 किलो मटर का छिलका तथा गोभी का पत्ता इकट्ठा किया गया है जिसे पशुओं को हरे चारे के रूप में दिया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here