जाटिंगा से हरंगाजाओ के बीच एनएच-27 पर भारी वाहनों पर अस्थायी रोक

0
131

लगातार बारिश व भूस्खलन और निर्माण कार्यों के चलते असम के डिमा हसाओ जिले में प्रशासन ने यातायात को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। मुख्य रूप से भारी सामान लेकर चलने वाले वाहनों को इस मार्ग का उपयोग नहीं करने की चेतावनी जारी की है।

प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के जाटिंगा से हरंगाजाओ के बीच के क्षेत्र में लंबे ट्रक एवं ट्रेलर (24 फीट से ज़्यादा लंबाई वाले) सहित 12 या उससे ज़्यादा पहियों वाले भारी वाणिज्यिक वाहनों के चलने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया गया है।

आदेश में बताया गया है कि जाटिंगा से हरंगाजाओ राष्ट्रीय राजमार्ग के बदले बराक घाटी और आगे की ओर आने-जाने वाले सभी भारी वाहन यानी 12 चक्का या उससे ज़्यादा पहिये वाले और लंबे ट्रक तथा ट्रेलर को अगले आदेश तक मेघालय (राष्ट्रीय राजमार्ग-6) के ज़रिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गयी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here