सवारियों से भरा टेंपो पलटा 5 लोग घायल सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

0
136

 

 

अवधनामा संवाददाता

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के पास सवारियों से भरा अनियंत्रित टेंपो पलट गया यह टेंपो ओरन की तरफ से बबेरू की तरफ आ रहा था। सवारियों से भरा टेंपो पलट गया, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के पास ओरन कि तरफ से सवारियों से भरा टेंपो बबेरू की तरफ आ रहा था। तभी भदेहदू गांव के पास टेंपो गड्ढे होने की वजह से अनियंत्रित टेंपो पलट गया। जिसमें 5 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों ने देखा तो 108 एंबुलेंस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल आरती पत्नी बुद्धविलास (24)वर्ष निवासी कायल थाना बबेरू, विद्या देवी पत्नी बिंदा (60) वर्ष निवासी तराया थाना बबेरू, गौरा देवी पत्नी राजादादू (45) वर्ष निवासी भदेहदू थाना बबेरू, राजेश कुमार पुत्र शिव विलास (18) वर्ष, सूरज  पुत्र रामविलास (24 वर्ष)  निवासी मरका ,सभी को घायलों को बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस के द्वारा भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरो के द्वारा प्राथमिक उपचार चल रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here