ग्राम शहपहाड़ी में सवारियां छोड़कर वापस लौटते समय घटी घटना
महोबा । महोबा खजुराहो मार्ग पर ग्राम शाहपहाड़ी के पास दाल मील के सामने एक चार पहिया वाहन ने टैंम्पों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया। दुर्घटना के बाद हुए धमाके की अवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े, और टेम्पो के नीचे दबे चालक को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाॅक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घेषित कर दिया।
थाना कबरई के ग्राम सुराहा निवासी मोनू द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी आॅटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार को टेम्पो चालक महोबा से सवारियां लेकर जिला मुख्यालय से चार किलो मीटर दूर शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपहाड़ी गया था। सवारियां छोड़ने के बाद लौटते समय गांव के पास स्थित दाल मील के सामने महोबा की तरफ से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो सड़क किनारे खाई में गिरकर पलट गई।
छुर्घटना की आवाज सुनकर आस पास के लोग और राहगीर दौड़ पड़े। इसी बीच किसाी ने पुलिस को सूचना दे दी, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणें ने पुलिस की मदद से टेम्पों के नीचे दबे चालक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाॅक्टारों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के घर में गमगीन माहौल बना हुआ है।
Also read