दो पहिया वाहन रोडवेज परिसर, थाना परिसर व सरकारी अस्पताल में होंगे पार्क
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। (Dumariaganj Siddharthnagar.) 26 अप्रैल को समाप्त हुए पंचायत चुनाव की मतगणना आज डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित पीपुल्स इण्टर कॉलेज में होगी। मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
सनद हो कि डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र में 26 अप्रैल को समाप्त हुए पंचायत चुनाव की मत पेटियां पीपुल्स इण्टर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में बंद हैं। जहां आज सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। इसके लिए कुल 42 टेबल बनाये गए हैं। साथ ही मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए हैं। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण देव सिंह ने बताया कि मन्दिर चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों को मन्दिर चौराहे पर रोका जाएगा। जबकि खीरा मंडी से आने वाले दो पहिया वाहन सरकारी अस्पताल में पार्क करेंगे। मुख्य चौराहे मतलब मंदिर चौराहे से आने वाली गाड़ियों को रोडवेज परिसर में और थाना परिसर में रोके जाएंगे। वहीं मन्दिर चौराहे पर बैरियर लगाया गया है। रोडवेज, थाना, काली मंदिर के पास, खीरा मंडी, अस्पताल आदि के पास भी बैरीकेट लगाया गया है। मतगणना के दौरान बिना पास के पकड़े जाने पर 1000 रुपये जुर्माना लगेगा। गेट पर पुलिसकर्मी और हर मतगणना बूथ पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी होगी। इसके अलावा सर्किल की पुलिस और पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे।
बीडीओ ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
डुमरियागंज। ((Dumariaganj)खण्ड विकास अधिकारी सुशील अग्रहरि ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना के लिए मतगणना केंद्र के अन्दर प्रवेश करने वाले प्रत्याशी या उनके एजेन्ट (अभिकर्ता) को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार पर ही एक काउण्टर बनाया गया है। जहाँ थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। जिस व्यक्ति में बुखार व अन्य लक्षण पाए जाएंगे उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
Also read