अवधनामा संवाददाता
श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ किए मां बाला सुंदरी के दर्शन
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद। (Firoz Khan Deoband) कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शुरू हुए नवरात्रों में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी शक्ति पीठ पर बढऩे वाली श्रद्धालुओं की भीड़ रोकने के लिए कमेटी द्वारा मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर विरोध किया जिसके बाद मंदिर के कपाट खोल दिए गए और श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मां बाला सुंदरी के दर्शन किए।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कपाट सुबह के समय पूजा अर्चना के बाद बंद कर दिए गए लेकिन इसका श्रद्धालुओं ने जबरदस्त विरोध किया जिसके बाद मंदिर के कपाट खोल दिए गए। बता दें कि मंदिर कमेटी द्वारा नवरात्र की सप्तमी से लेकर नवमी तिथि तक तीन दिन के लिए मंदिर के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया गया था। सोमवार को सप्तमी तिथि होने के चलते जब श्रद्धालु श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भवन में घुसने से रोक दिया। जिसका श्रद्धालुओं ने जोरदार विरोध किाय। मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर के कपाट सिर्फ दर्शनों के लिए खोले गए हैं। इस दौरान मंदिर में प्रसाद व कलावा आदि नहीं चढ़ेगा। मॉस्क पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंस के तहत ही श्रद्धालु दूर से ही मां भगवती के दर्शन कर सकेंगे।