‘बोल तेरा धर्म क्या है’, रायपुर के दिनेश ने हिंदू कहा तो मार दी गोली; आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को बनाया निशाना

0
11

पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों से ज्यादा परिवार के पुरुष सदस्यों को निशाना बनाया। कानपुर के शुभम द्विवेदी और करनाल के नेवी अधिकारी विनय नरवाल की तरह रायपुर के दिनेश मिरानिया से भी दहशतगर्दों ने धर्म पूछा और हिंदू सुनते ही उन्हें गोली मार दी।रायपुर के समता कालोनी निवासी दिनेश मिरानिया की हत्या से उनका पूरा परिवार स्तब्ध है।

पहलगाम में आतंकियों की बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। उन्होंने हिंसा का नंगा नाच खेला। परिवार के साथ खुशियां मनाने पहुंचे पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की। महिलाओं और बच्चों से ज्यादा परिवार के पुरुष सदस्यों को निशाना बनाया।

हिंदू सुनते ही मार दी गोली

कानपुर के शुभम द्विवेदी और करनाल के नेवी अधिकारी विनय नरवाल की तरह रायपुर के दिनेश मिरानिया से भी दहशतगर्दों ने धर्म पूछा और हिंदू सुनते ही उन्हें गोली मार दी। रायपुर के समता कालोनी निवासी दिनेश मिरानिया की हत्या से उनका पूरा परिवार स्तब्ध है।

चचेरे भाई मनीष सिंघानिया ने बताया कि दिनेश शादी की सालगिरह पर कश्मीर गए थे। उनसे मंगलवार दोपहर फोन पर बात हुई थी, तब तक सब ठीक था। शाम को आतंकी हमले की सूचना मिली तो फोन करने पर संपर्क नहीं हो पा रहा था। बाद में उनके बच्चों ने फोन पर बताया कि आतंकियों ने दिनेश से उनका धर्म पूछा। हिंदू कहने पर गोली मार दी।

जयपुर में नीरज की मां का रोते-रोते बुरा हाल

जयपुर के मालवीय नगर के माडल टाउन निवासी और यूएई में चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी पत्नी आयुषी के साथ शादी समारोह में शामिल होने शिमला आए थे। वहां से कश्मीर घूमने चले गए। दोनों की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। गुरुवार सुबह नीरज का अंतिम संस्कार होगा। मां ज्योति का रोते-रोते बुरा हाल है। राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल और राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी नीरज के स्वजन को सांत्वना देने पहुंचे।

आतंकियों ने ईसाई सुशील घुटनों के बल बैठाया, बोला कलमा पढ़ो और मार दी गोली

इंदौर के ईसाई सुशील नथानियल पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा और बेटा आस्टिन (गोल्डी) के साथ बैसरन में थे। स्वजन के मुताबिक, आतंकियों ने पहले सुशील को घुटनों के बल बैठाया, फिर कलमा पढ़ने को कहा। वह कलमा नहीं पढ़ पाए और खुद को ईसाई बताया तो गोली मार दी। बेटी आकांक्षा को पैर में गोली लगी है। जेनिफर भागने के दौरान घायल हुई हैं। आस्टिन सुरक्षित है। 58 वर्षीय सुशील एलआइसी में पदस्थ थे।

गुड फ्राइडे मनाने के बाद परिवार कश्मीर गया था

शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाने के बाद वह परिवार सहित शनिवार को कश्मीर रवाना हुए थे। सुशील का पार्थिव शव बुधवार रात सवा आठ बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित कई मंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी। पास होने के कारण आकांक्षा के पैर में गोली लगी। वह व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट टर्मिनल से एंबुलेंस तक पहुंची।

बेटे के बुलावे पर ही माता-पिता जा रहे थे कश्मीर, रास्ते में आई मौत की खबर

आइबी अधिकारी मनीष रंजन मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के गांव अरुही के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार अब पुरुलिया में रहता है। तीन भाइयों में सबसे बड़े मनीष रंजन हैदराबाद में आइबी में सेक्शन अधिकारी थे। वह हैदराबाद से तीन दिन पहले छुट्टी मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे।

सभी को वहीं वैष्णव देवी दर्शन के लिए बुलाया था। मंगलवार को उनके पिता डॉ. मंगलेश कुमार मिश्र और मां भी ट्रेन से वैष्णो देवी जा रहे थे। इसी बीच सूचना मिली तो झारखंड के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से उन्हें वापस झालदा लाया गया। मनीष पहले रांची में कार्यरत थे। बाद में हैदराबाद स्थानांतरित हुए थे।

पत्नी व बेटी के साथ कश्मीर गए थे कोलकाता के समीर गुहा

आतंकी हमले में कोलकाता के बितान अधिकारी व समीर गुहा भी मारे गए हैं। केंद्रीय कर्मचारी समीर गुहा 16 अप्रैल को पत्नी और बेटी के साथ कश्मीर गए थे। वैष्णवघाटा पाटुली निवासी बितान आइटी पेशेवर थे और फ्लोरिडा में काम करते थे। वह इसी महीने छुट्टी पर घर आए थे और पिछले सप्ताह पत्नी सोहिनी और तीन साल के बेटे के साथ कश्मीर घूमने गए थे।

जान बचाने को बचाने ने आतंकियों से झूठ बोला। धर्म पूछने पर कहा कि वह मुसलमान हैं। इसके बाद आतंकियों ने उन्हें कलमा पढ़ने को कहा। नहीं पढ़ पाने पर आतंकियों ने पत्नी व बेटे के सामने उन्हें गोली मार दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बितान की पत्नी से फोन पर बात कर संवेदना जताई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here