तेली समाज को बंधुआ वोटर की मानसिकता को त्यागना होगा ।
लखनऊ : ए अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश की प्रदेश इकाई व जिला इकाईयों के पदाधिकारियों का मनोनयन एवं तेली समाज की राजनैतिक चिंतन बैठक का आयोजन श्री राम दुलारी साहू मंडप हरी नगर जल निगम रोड बालागंज में महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू के संयोजन में संपन्न हुई ।
बैठक का प्रारंभ सर्वप्रथम तेली समाज की आराध्य मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती करके प्रारंभ किया गया
उक्त बैठक के मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ नेता श्री शिव चंद्र साहू ए महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश चंद्र साहू अतिथि पदम साहू एएवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय संयोजक यशवंत गुप्ता ने की व मंच का संचालन महासभा के प्रदेश महामंत्री राजीव कुमार गुप्ता ने किया ।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए श्री शिव चंद्र साहू ने कहा कि समाज के लोग अपनी ताकत बढ़ाए तभी हम लोगों की पहचान बनेगी तेली समाज को विधानपरिषद व राज्यसभा में भी नही भेजा जाता है ।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र साहू ने कहा कि संगठन हम लोगों को ताकत देता है इसलिए संगठन से जरूर जुड़े सभी आप सभी लोग मजबूत होंगे और तभी हमारा समाज मजबूत होगा आज हम संगठित ना होने का कारण ही हम जिसको और देते हैं वह हमारे समाज को टिकट नहीं देता है हम लोग राजनीति में हैं लेकिन आगे बढ़कर नेतृत्व नहीं करते सिर्फ पीछे चलने की ही आदत पड़ी हुई है अब यह आदत आप सभी को बदलनी होगी आगे बढ़ो और राजनीति करो श्री महेश बाबू ने आगे कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जो पार्टी टिकट देगी उसी पार्टी को समाज वोट देगा ।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि हमारा समाज जिस पार्टी को वोट देता है वही पार्टी हमारे समाज की पूरी तरह से उपेक्षा कर रही है और यही नहीं उत्तर प्रदेश के अंदर कई जिलों में तेली समाज के परिवार के लोगों के साथ घटनाएं हुई लेकिन आज तक किसी भी तेली समाज के परिवार को न्याय नहीं मिला और वहीं दूसरी तरफ किसी अन्य समाज के साथ कोई घटना होती है तो तुरंत उसको न्याय भी मिलता है मुआवजा भी मिलता है और साथ ही साथ सरकारी नौकरी भी मिलती है आखिर इस तरह का पक्षपात पूर्ण व रवैया तेली समाज के साथ क्यों किया जा रहा है ।
श्री दिलीप साहू ने कहा कि समाज के लोगों को अब इस बात पर चिंतन व मंथन करना होगा कि हमारे समाज को जो सम्मान दें ए राजनीतिक हक दें हम उसी पार्टी को वोट दें किसी पार्टी के बंधुआ मजदूर न बने रहे । आज हमारा समाज एक पार्टी का बंधुआ वोटर बने रहने के कारण ही हमारे तेली समाज की घोर उपेक्षा की जा रही है अब तेली समाज को बंधुआ वोटर की मानसिकता को त्यागना होगा तभी समाज राजनैतिक रुप से मजबूत होगा ।
इसके अलावा बैठक को महासभा के राष्ट्रीय संयोजक यशवंत गुप्ता पदम साहू ए ओम साहू विनोद कुमार साहू ए संतोष साहू ए बृजभूषण साहू एमनीष कुमार गुप्ता ए अरुण गुप्ता ए शिव शंकर साहू भोला ए दिनेश कुमार साहू ए सुधा साहू ए महेश साहू दद्दू एआदि ने संबोधित किया ।
उक्त बैठक में लगभग 20 जनपदों में नगर अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का मनोनयन किया गया इसके अलावा प्रदेश मैं लोगों को पदाधिकारी बनाया गया जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर साहू भोला प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार साहू राजीव कुमार गुप्ता प्रदेश मंत्री मनीष गुप्ता ए सुधा साहू वह अन्य को पदाधिकारी बनाया गया ।