अवधनामा संवाददाता
अलीगढ़ (Aligarh) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज के विभिन्न विभागों की सामान्य ओपीडी के बन्द हो जाने के कारण मोबाइल फोन नंबरों पर प्राप्त काॅल के माध्यम से मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जेएन मेडिकल कालिज के प्राचार्य एवं सीएमएस प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि न्यूरोसर्जरी (फोनः 7455041631), सर्जरी (फोनः 7455041632), मनोरोग (फोनः 7455041633), आर्थोपैडिक सर्जरी (फोनः 7455041634), डर्माटाॅलोजी विज्ञान (फोनः 7455041635), राजीव गांधी सेंटर फार डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलाजी (फोनः 7455041636), प्रसूति और स्त्री रोग (फोनः 7455041637), आप्थलमाॅलोजी (नेत्र रोग) संस्थान (फोनः 7455041638), कार्डियो वैस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी (सीटीवीएस) फोनः 7455041639), रेडियोथैरेपी (फोनः 7455041640) मेडिसिन (फोनः 7455030641), पीडियाट्रिक सर्जरी (फोनः 7455030642), ईएनटी (फोनः 7455021650), पीडियाट्रिक्स (फोनः 7455021641), टीबी एंड आरडी (फोनः 7455021652), प्लास्टिक सर्जरी (फोनः 7455021653, एनेस्थिसियोलॉजी (पैन क्लिनिक) (फोनः 7455021654), ब्लड एंड कम्पोनेन्ट बैंक, जेएनएमसीएच (फोनः 7455021655) और कोविड वार्ड (फोनः 7455030648) नंबरों पर डायल कर टैलीमेडीसिन सेवा का लाभ उठा सकते हैं।