अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) की रिपोर्ट के हवाले से राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला तो सरकार के बचाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खड़े हो गए.
दरअसल ADR की रिपोर्ट के आधार पर तेजस्वी यादव ने ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि बिहार के भोले-भाले लोगों को क्या पता कि इस सरकार के 64 फीसदी मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मुक़दमे चल रहे हैं. तेजस्वी ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि आपकी भ्रष्टाचार से इतनी गहरी साठगांठ कैसे हो गई कि अपने मंत्रिमंडल में इतने दागियों को शामिल कर लिया. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर तंज़ करते हुए कहा कि कुर्सी की खातिर यह दाग भी अच्छे हैं.
यह भी पढ़ें : ग्लेशियर हादसे में मरने वालों की संख्या 50 पहुंची
यह भी पढ़ें : शिवराज सरकार ने पूरा कर दिया सिंधिया का 18 साल पुराना सपना
यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर चलाकर किसानों से बात करने पहुंचे राहुल गांधी
यह भी पढ़ें : गुमशुदगी की एफआईआर भी नहीं लिखती लखनऊ पुलिस
तेजस्वी ने वार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किया था मगर जवाब हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया. मांझी ने कहा कि राजद के 40 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. उन्होंने राजद विधायकों से सवाल किया कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति को नेता विरोधी दल बना दिया है जिन पर खुद इस तरह के मुकदमे चल रहे हैं.