अवधनामा संवाददाता
मिल्कीपुर अयोध्या। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के साथ कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही जहां प्रशासन हरकत में आ चुका है और तहसील व नगर पंचायत के सारे प्रशासनिक अधिकारी आचार संहिता का पालन करवाने में जुटे हुए हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशुतोष मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज ओ0 पी0 राय ने निर्धारित किए गए मतदान केंद्रों का पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 10 मतदान केंद्र तथा 18 बूथ बनाए गए हैं।जिनमें से राम चरन इंटर कॉलेज को अति संवेदनशील प्लस, प्राथमिक विद्यालय बंवा, प्राथमिक विद्यालय पिठला प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बंवा द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय पिठला तृतीय को संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं।निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से प्रारंभ होकर 25 अप्रैल तक चलेगी। नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र में यद्यपि अभी किसी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं फिर भी पर्दे के पीछे इन पार्टियों की अधिकृत प्रत्याशिता लेने के लिए नूरा कुश्ती जारी है ,इसके अतिरिक्त सभी निर्दल प्रत्याशियों व सभासद प्रत्याशियों ने भी मैदान में उतर कर ताल ठोकना शुरू कर दिया है।