तेज नारायण शुक्ल बने प्राचार्य

0
122

 

Tej Narayan Shukla becomes principal

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। (Sitapur) क्षेत्र के किशोर इंटर कालेज सेवता में नए शैक्षिक सत्र के प्रारम्भ होने के साथ ही प्रबंध समिति द्वारा संस्था में कार्यरत तेज नारायण शुक्ल वरिष्ठ प्रवक्ता (अंग्रेजी) को प्रधानाचार्य के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पूर्व में कार्यरत प्रधानाचार्य डाॅ विद्या सागर मिश्र के सेवा निवृत्त होने के फलस्वरूप की गयी है। एक अनौपचारिक वार्ता में नव नियुक्त प्राचार्य श्री शुक्ल ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं को नैतिक मूल्यों पर आधारित संस्कारयुक्त एवम गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं विद्यालय में अनुशासन एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं को बढ़ावा देने पर भी बल दिया जायेगा। उनके चयन पर विद्यालय के सस्थापक एवं पूर्व विधायक किशोरी लाल शुक्ल, संस्था के प्रबंधक हरीश कुमार शुक्ल, प्रधान लिपिक ज्ञान प्रकाश शुक्ल, प्रवक्ता श्रीमती वर्षा शुक्ला, संजीव कुमार गंगवार, अवनीश गौतम तथा अध्यापक यदुवेंद्र कुमार, सतीश कुमार गुप्त समेत समस्त विद्यालय परिवार एवम जनपद के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षक समाज तथा पत्रकारों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here