तहसील की टीम ने की सही पैमाइश, संतुष्ट किसानों ने समाप्त किया धरना

0
205

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भूमि की गलत पैमाइश होने से नाराज किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन राजस्व विभाग की 4 सदस्यीय टीम द्वारा दोबारा पैमाइश करने पर किसानों का धरना समाप्त हो गया।
सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत डिघांवा में गोआश्रय अस्थल का निर्माण चल रहा था। ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल ने मिलकर भूमि की पैमाइश गलत ढंग से की है। जिससे हम लोगों की जमीने गोआश्रय स्थल में जा रही हैं। जिसका विरोध करते हुए किसानों ने वहीं पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। और इसकी शिकायत उप जिलाअधिकारी हैदरगढ़ से उच्च अधिकारियों तक की थी। गुरुवार को उप जिलाधकारी हैदरगढ़ के निर्देश पर राजस्व विभाग की 4 सदस्य टीम नायब तहसीलदार भुनेश्वर तिवारी, कानूनगो रामसेवक, दूसरे हलके के लेखपाल संजय रावत, ह्रदयराम ने पहुंचकर भूमि की दोबारा पैमाइश की तो किसानों की जमीनें छूट गई जिससे धरना दे रहे किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर राधेश्याम, दिनेश कुमार, माया देवी, सूरज गौतम, विशाल, जिलाजीत, रामप्रताप, मिथिलेश सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here