अवधनामा संवाददाता
जिलाधिकारी ने एसडीएम तालबेहट को प्रदान किया सर्टिफिकेट
ललितपुर। तहसील तालबेहट के कायाकल्प हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा उपजिलाधिकारी तालबेहट श्रीराम यादव को गुणवता प्रबंधन तंत्र (आईएसओ 9001-2015) प्रमाणपत्र आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ माह से तहसील तालबेहट के ढ्ढस्ह्र प्रमाणन हेतु उपजिलाधिकारी तालबेहट की अध्यक्षता में विभिन्न तरह की गतिविधियां जिनमें प्रमुख रूप से पूरे कार्यालय भवन का पुनरुद्धार, सौंदयीकरण, रंगरोगन, आंगतुकों हेतु स्वागत कक्ष का निर्माण, पेयजल की उचित व्यवस्था, कार्यालयों में अभिलेखों का बेहतर प्रबंधन इत्यादि की जा रहीं थी, जिस हेतु प्रमाणन संस्था के माध्यम से विभिन्न पटलों की ऑडिट के पश्चात यह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। तहसील का आईएसओ प्रमाणन, केंद्रीय कमर्शियल मंत्रायलय के अधीन स्वायत्त संस्था क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया से सम्बद्ध नेशनल अवक्रेडिटशन बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन बॉडी (एन.ए.बी.सी.बी.) के अधीन संस्था द्वारा किया गया तथा इन सुधार कार्यों तथा प्रमाणन प्रक्रिया में सहयोग लखनऊ स्थित संस्था अपैक्स अस्सेस्मेंट प्रा. लि. ने किया, जिनके प्रतिनिधिगण पिछले कुछ माह से तहसील क्षेत्र में रह कर ही दैनिक रूप से उपरोक्त कार्य पूर्ण करा रहे थे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अंकुर श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी तहसील तालबेहट श्रीराम यादव, नाजिर राजेश कुमार, नाजिर सदर नरेंद्र कुमार जैन, प्रशासनिक अधिकारी (राजस्व सहायक) वीरेन्द्र कुमार जैन, (न्याय सहायक) आशीष श्रीवास्तव, सूचना विभाग से सुमित कुमार एवं प्रवीण कुमार सलाहकार तथा जिलाधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।