अवधनामा संवाददाता
73 मामलो में 10 का हुआ निस्तारण
बबेरु/बांदा।बबेरू तहसील पर आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। जिसमें सुबह से ही फरियादियों की लंबी कतार लगी रही, और अपनी अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र तहसील संपूर्ण समाधान प्रभारी को दिया है।
शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। सुबह 10रू00 बजे से 2रू00 बजे तक फरियादियों का आवागमन चालू रहा, ज्यादातर प्रार्थना पत्र अन्ना पशुओं, विद्युत समस्या, पानी की समस्या और जमीनी विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र आए हैं। जिसमें कई समाजसेवी सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रार्थना पत्र दिए गए हैं, बबेरु व कमासिन के पछाही लोहार की महिलाओं के द्वारा हर कई बार प्रार्थना पत्र देकर जमीन और आवास दिलाए जाने की मांग किया है। लेकिन अभी तक इनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसमें इस तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर भी उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर जगह व आवास दिलाए जाने की मांग किया है। वहीं विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से संबंधित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा जिससे एसडीओ को प्रार्थना पत्र सौपकर जल्द ही निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह बबेरू क्षेत्रीय समाज सेवी मनीष सिंह पटेल के द्वारा तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में बने स्थाई गौशाला केंद्रों में अन्य पशुओं को संरक्षित किए जाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा है। और कहा है कि अन्य पशुओं से किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है। और ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान के द्वारा जो शासन के द्वारा पैसा भेजा जाता है,उसको बंदर बांट कर रहे हैं। इस तरह से कुल 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। वहीं से संबंधित प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को सौंपकर 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है। इस मौके पर तहसीलदार अजय कुमार कटियार,पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी, बबेरू खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, कमासिन खंड विकास अधिकारी अमित यादव, जलकल विभाग ,शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, सहित कमासिन बिसंडा बबेरू और मरका थाना प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।