शैलेन्द्र कुमार जैसवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई तहसील स्तरीय मासिक बैठक

0
428

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। मोहम्मदी मार्ग पर गर्ग क्रेशर मे उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की तहसील स्तरीय मासिक बैठक जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार जैसवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे उचित दर विक्रेताओ की कमीशन और ठेकेदारों की मन्मानी को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में जिला अध्यक्ष जयसवाल द्वारा बताया गया की जो ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है 25 परसेन्ट छोटे वाहन देने का आदेश हुआ था लेकिन ठेकेदारों द्वारा ऐसा ना करके अपने मनमाने तरीके से कहीं एक जगह ट्रक खड़ा करके कोटेदारों को राशन उतरवा दिया जाता है और कोटेदार द्वारा अपना वाहन करके राशन घर तक ले जाया जाता है जिस पर कोटेदारो को लेबर खर्च एवं गाड़ी भाड़ा अपने पास से देना पड़ता है जबकि शासन द्वारा होम डिलीवरी करें व्यवस्था की गई है। जिसको लेकर सभी कोटेदारों ने एक साथ मिलकर एक बड़े आन्दोलन की तैयारी करने में लगे हैं अगर सभी उचित दर विक्रेताओं की यह मागें पूरी ना की गयी तो सभी उचित दर विक्रेता आन्दोलन करने के लिये मजबूर होंगे जिस्की पूरी जिम्मेदारी शासान की होगी। इसी क्रम मे जिला अध्यक्ष श्री जैसवाल द्वारा यूनुस खान को जिला उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया। इस बैठक में गोला तहसील अध्यक्ष अवधेश बाजपेई, मितौली तहसील अध्यक्ष ललित यादव, मोहम्मदी ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार, पसगवां ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पसगवां ब्लाक कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला, मोहम्मदी तहसील अध्यक्ष जागेश्वर दयाल सहित सैकड़ों उचित दर विक्रेताओं ने भाग लिया तथा आगे के कार्य के लिये रण़नीति बनाई गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here