टीबी, एचआईवी और रक्तदान के प्रति जागरूक करेंगे किशोर

0
123

 

Teenagers will make aware of TB, HIV and blood donation

अवधनामा संवाददाता

इंडिया एट 75 अभियान के तहत जोड़े जाएंगे इंटर कालेज और महाविद्यालयों के विद्यार्थी
15  दिन के भीतर आयोजित होंगे पहले चरण के जागरूकता कार्यक्रम
गोरखपुर(Gorakhpur)। टीबी, एचआईवी और रक्तदान के प्रति जनजागरूकता के अभियान से किशोर-किशोरियों को जोड़ा जाएगा । इसके लिए इंडिया एट 75 अभियान का वर्चुअल शुभारंभ गुरूवार से किया गया । केंद्र सरकार  द्वारा शुरू किये गए  इस अभियान के वर्चुअल शुभारंभ से जुड़े गोरखपुर के जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. रामेश्वर मिश्र ने बताया कि पहले चरण के जागरूकता कार्यक्रम 15  दिन के भीतर करा लिए जाएंगे । अभियान से तीन इंटर कॉलेज और तीन महाविद्यालयों के विद्यार्थी जोड़े जाएंगे ।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक अनीता सी. मेश्राम ने सभी जिलों को इस संबंध में पत्र भेज कर दिशा-निर्देश दिये हैं । पत्र के अनुसार प्रदेश के चिन्हित 25 जनपदों में गतिविधियां आयोजित की जानी हैं, जिनमें गोरखपुर भी शामिल है । प्रत्येक शिक्षण संस्थान  से कम से कम 50 विद्यार्थियों का प्रतिभाग कराया जाएगा । गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार जीतने पर 500 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने पर  300 रुपये, तृतीय स्थान  पर  200 रुपये और सांत्वना पुरस्कार पर 100 रुपये दिये जाएंगे । पत्र के आधार पर जिलाधिकारी विजय किरण आनंद और मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ. सुधाकर पांडेय के दिशा-निर्देशन में तैयारी शुरू कर दी गयी है ।
डीटीओ डॉ. मिश्र ने बताया कि गोरखपुर में जुबिली इंटर कॉलेज, अयोध्या दास राजकीय इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बौलिया, दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज, गंगोत्री देवी कन्या महाविद्याल और चंद्रकांति रमावती आर्य पीजी कॉलेज को गतिविधियों के लिए चुना गया है । इन स्कूल कॉलेज में नोडल अधिकारी भी नामित कर दिये गये हैं । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह और पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) कोआर्डिनेटर अभय नाराणय मिश्र कार्यक्रम में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करेंगे ।
दो श्रणियों में होंगी तीन प्रकार की गतिविधियां
डीटीओ ने बताया कि कक्षा नौ से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए अगस्त में पोस्टर प्रतियोगिता, अक्टूबर में मॉस्क मेकिंग प्रतियोगिता और दिसम्बर से मार्च 2022 के बीच ग्रुप डिस्कसन व कंपलीट द स्टोरी प्रतियोगिता कराई जाएगी । इसी प्रकार महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच अगस्त में डिजिटल पोस्टर मेकिंग, एक मिनट की वीडियो मेकिंग और जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता होगी । अक्टूबर माह में ओपन माइक वेबिनार, वीडियो मेकिंग और राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता होगी । दिसम्बर से मार्च 2022 के बीच फेस पेंटिंग, वीडियो मेकिंग और रीजनल लेवल क्विज प्रतियोगिता होगी। यह सभी प्रतियोगिताएं तीनों विषयों पर करायी जाएंगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here