घटना के समय परिवार के लोग खेत पर भूंसा भरने गए थे
महोबा । खन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसीकलां में एक पंद्रह वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान कौशल्या के रूप में हुई है। घटना बुधवार की रात को घर पर घटी। किशोरी की मौत के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मालूम हो कि किशोरी के पिता छेदीलाल और परिवार के अन्य सदस्य खेत से भूसा लाने गए थे। इस दौरान कौशल्या घर में अकेली थी। देर रात जब परिवार के सभी सदस्य घर पर लौटे तो कौशल्या फंदे पर लटकी मिली, परिवार के लोगों के हाथ पांव फूल गए,में रोना पीटना मंच गया। परिजनों ने तत्काल उसे नीचे उतारा, और अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से घर में गमगीन माहौल बना हुआ है।
मृतका के भाई राम मिलन ने बताया कि, परिवार के लोग जब खेत में भूंसा लेने जा रहे थे, उस समय कौशल्या घर पर काम कर रही थी, पहले सब कुछ सामान्य था। किसी तरह की कोई कहासुनी या घरेलू विवाद नहीं हुआ था। ग्रामीणों के मुताबिक, कौशल्या शांत स्वभाव की छात्रा थी, वह कक्षा नौ मेें पढ़ रही थी। पढाई में भी ठीक थी, आत्महत्या क्यों कर ली उसका कारण परिजन भी नही बता पा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इसके लिए आसपास के लोगों और परिवार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।