शौच क्रिया के लिए घर से निकली किशोरी वापस नही लौटी
महोबा। थाना पनवाड़ी क्षेत्र के ग्राम बुड़ेरा में एक किशोरी का शव गांव के पास बने नाले में भरे पानी में मिला। किशोरी कंचन राजपूत 15 पुत्री रामकुमार राजपूत घर से शौच के लिए निकली थी और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि किशोरी घर के पास स्थित पशु बाड़े के करीब बने नाले के किनारे स्थित शौचालय की ओर गई थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई, तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू की।
करीब एक घंटे की खोज के बाद शौचालय से लगभग 20 मीटर दूर नाले में किशोरी का शव मिला। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी पनवाड़ी ले जाया गया। वहां डॉक्टर पवन राजपूत ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से छानबीन कर रही है।
किशोरी की मौत से गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना से ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।