टेकमहिन्द्रा ने क्लाउड ब्लेज़ टेक लांच किया

0
153

एकीकृत क्लाउड प्लेट फॉर्म, एंटरप्राइसेज़ को आगे बढ़ाने के लिए क्लाउड को तैयार करेेगा और क्लाउड माइग्रेशन, परिचालन, संचालन और उद्योग क्लाउड समाधान को एकीकृत कर कारोबारी परिणामों को आगे बढ़ाएगा

हैदराबाद।  डिजिटल परिवर्तन, परामर्श एवं बिजनेसरी इंजीनियरिंग सेवाएं एवं समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी टेकमहिन्द्रा ने क्लाउड ब्लेज ़टेक लांच करने की आज घोषणा की जो वैश्विक स्तर पर क्लाउड आधारित एंटर प्राइसेज़ के लिए कारोबारी मूल्य को अधिकतम करने हेतु एक एकीकृत क्षेत्र विशेष प्लेटफॉर्म है। यह कंपनी एंटर प्राइसेज़ के लिए डिजिटल परिवर्तन को प्रोत्साहित करने के लिए क्लाउड सेवाओं और हाइपर स्केलर में निवेश करना जारी रखेगी।

एकीकृत क्लाउड माइग्रेशन, क्लाउड नेटिव ऑपरेशन एवं सेल्फ हीलिंग गवर्नेंस मॉडल क्लाउड ब्लेज़ टेक मॉडल ढांचा गत परिवर्तन को सहयोग प्रदान करता है और एंटरप्राइसेज़ की एक क्लाउड निवासी दुनिया की ओर बढ़ने में मदद करता है। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म के पास उद्योग के मुताबिक पूर्व निर्मित क्लाउड नेटिव सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए हाइपर स्केलर हाइब्रिड क्लाउड प्लेटफॉर्म के साथ एकीकरण की सुविधा है जिससे कारोबारी परिणाम तेजी से हासिल होते हैं। क्लाउड ब्लेज़ टेक प्लेटफॉर्म अपनाकर एंटरप्राइस 25-30 प्रतिशत लागत बचाएंगे और माइग्रेशन के समय में 30 प्रतिशत सुधार दर्ज करेंगे।

टेक महिन्द्रा के चीफ डिलीवरी ऑफिसर एवं वैश्विक प्रमुख सुधीर नायर ने कहा, क्लाउड को अपनाना डिजिटल परिवर्तन की दिशा मंे एक प्रमुख कदम है। यह सभी परिवर्तनकारी आईटी रणनीतियों के केंद्र में है और यह एंटरप्राइसेज़ को डिजिटल तौर पर तैयार रहने में समर्थ बनाता है। टेकमहिन्द्रा का क्लाउड ब्लेज़ टेक प्लेटफॉर्म उद्योग के मुताबिक क्लाउड नेटिव सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएगा और एंटरप्राइस को क्लाउड के लिए तैयार रहने के लिए उनकी परिवर्तन की यात्रा में मदद करेगा। इस लांच के साथ हमें प्रत्येक संगठन के एक डिजिटल संगठन के तौर पर सशक्त होने, कारोबारी परिणाम तेजी से आगे बढ़ाने, क्लाउड आधारित उद्योग समाधान, परिचालन और कामकाज एवं नवप्रवर्तन के साथ कहीं से भी कुछ नया करने के लिए गति एवं व्यापकता उपलब्ध होने की उम्मीद है।

टेक महिन्द्रा के क्लाउड सेवाओं के वैश्विक प्रमुख सूरी चावला ने कहा, आज की इस अत्यधिक जुड़ी हुई दुनिया में क्लाउड की ताकत का इस्तेमाल विश्वभर में कारोबारों के लिए एक अनिवार्य घटक बन गया है। हाल के वर्षों में कंपनियों ने कारोबारी संवेदनशीलता, नवप्रवर्तन, ग्राहकों के अनुभव बढ़ाने और क्लाउड की क्षमताओं से मिलने वाले ढेरों अवसरों का लाभ उठाने के लिए क्लाउड की ताकत का एहसास किया है। क्लाउड टेक की बढ़ती जरूरत पूरी करने और अपने वर्ग में सर्वोत्तम डिजिटल समाधान उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में हमने क्लाउड ब्लेज़टेक लांच किया है। हमारा प्लेटफार्म एंटरप्राइसेज़ को उनकी क्लाउड परिवर्तन यात्रा में आगे बढ़ने में समर्थ बनाएगा जिसके लिए यह एक लचीला एवं आवश्यकता के अनुरूप समाधान की पेशकश करेगा जिससे उन्हें इस नए क्लाउड नेटिव युग में डिजिटल तौर पर अग्रणी बनने में मदद मिल सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here