Wednesday, April 24, 2024
spot_img
HomeTechnologyअगर बैंक से अब चाहिए 50 लाख के ऊपर का कर्ज तो...

अगर बैंक से अब चाहिए 50 लाख के ऊपर का कर्ज तो गुजरना होगा इस सख्त प्रक्रिया से

बैंकों से लोन लेकर विदेश भागने से रोकने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है। अब बैंक से लोन लेने के लिए पासपोर्ट डिटेल देनी जरूरी होगी। वित्त मंत्रालय के अनुसार 50 करोड़ रुपए से अधिक लोन लेने वाले नए ऋण धारकों को लोन के लि‍ए आवेदन करने के साथ ही अपने पासपोर्ट की डि‍टेल देनी होगी। इसके अलावा जि‍न लोगों ने 50 करोड़ रुपए से अधि‍क का लोन लि‍या हुआ है उनको 45 दि‍नों के भीतर अपनी पासपोर्ट डिटेल बैंक को दें।

वित्त मंत्रालय ने देश के सभी सरकारी बैंकों को 45 दिनों के भीतर पासपोर्ट डिटेल्स एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। पीएनबी में घोटाला होने के बाद मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किए हैं।
बैंकों को मिला निर्देश
मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि अगर कर्जदार के पास पासपोर्ट नहीं है तो बैंक उससे हलफनामा ले कि वह पासपोर्ट नहीं रखता। बैंकों से यह भी कहा गया कि वे लोन एप्लीकेशन फॉर्म में भी बदलाव कर उसमें पासपोर्ट डिटेल्स का कॉलम शामिल करें।
विदेश भागने से रोकना मकसद
50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज देते वक्त ही अगर बैंक पासपोर्ट डिटेल्स मांग लेंगे तो घोटालेबाजों या डिफॉल्टरों को देश छोड़कर भागने से रोका जा सकेगा। फिलहाल बैंकों के पास पासपोर्ट डिटेल्स नहीं होते हैं। इस वजह से डिफॉल्टरों के देश छोड़कर जाने से पहले इमिग्रेशन या एयरपोर्ट अथॉरिटी को जानकारी नहीं मिल पाती।


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular