अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर। भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज एवं यूथ फॉर नेशन द्वारा क्रांतितीर्थ शृंखला के अंतर्गत बुधवार 27 दिसंबर को टेक्नोस्पीक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बस स्टेशन सुलतानपुर डिपो के पास स्थित कर्णिका इंस्टीट्यूट सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय 2047 का भारत मेरी परिकल्पना है।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता पीपीटी आधारित होगी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि तथा मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त अपर निदेशक डॉ.आर पी सिंह होंगे। अध्यक्षता इंजीनियर आर पी सिंह व संचालन मनोज अग्रहरि करेंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी अपनी बात रखेंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।