अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : शुक्रवार को हंडिया पॉलिटेक्निक हंडिया, प्रयागराज में उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति योजनार्न्तगत फ्री टैबलेट का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आशीष पटेल जी, माननीय मंत्री प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ मंत्री द्वारा हंडिया पॉलिटेक्निक हंडिया प्रयागराज के छात्र / छात्राओं द्वारा प्रस्तुत माडल प्रर्दशनी के उद्घाटन से हुआ। कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधि पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक प्रशान्त सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कुo वी०के० सिंह भी सम्मिलित हुए तथा उनके द्वारा भी टैबलेट वितरण किया गया। सभी के द्वारा युवा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में उ०प्र० सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना डिजिशक्ति के सन्दर्भ में छात्र/छात्राओं को डिजिटल शक्ति के माध्यम से प्रदेश के गरीब छात्र/छात्राओं में उत्साह वर्धन किया गया तथा माडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं तथा मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी गई साथ ही हंडिया पॉलिटेक्निक हंडिया, प्रयागराज के स्वर्णिम और गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने में सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रयागराज जनपद स्थित प्राविधिक संस्थाओं राजकीय महीला पॉलिटेक्निक, तेलियरगंज, प्रयागराज के प्राधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप, राजकीय महीला पॉलिटेक्निक, मेजा, प्रयागराज के प्राधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम, एन०आर०आई०पी०टी० के प्रधानाचार्य की ओर से विभागाध्यक्ष राकेश तिवारी, आई०ई०आर०टी० के निदेशक विमल मिश्र तथा आयोजक संस्था हंडिया पॉलिटेक्निक हंडिया, प्रयागराज के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्वारा संस्था का संक्षिप्त परिचय उपस्थित छात्र / छात्राओं तथा क्षेत्रीय नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन मेजर आर०एम० पाण्डेय ने किया तथा पॉलिटेक्निक चलो अभियान के तहत प्राविधिक शिक्षा में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया गया। संस्था के समस्त स्टॉफ व छात्र/छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के भव्य आयोजन में योगदान किया गया।