टेकमहिन्द्रा की दूसरी तिमाही की आय 20.7 प्रतिशत बढ़ी

0
111
मुंबई। डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और बिज़नेस रिइंजीनियरिंग सेवाओं के क्षेत्र में विशेषज्ञ कंपनी टेक महिन्द्रा ने 30 सितंबर, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अंकेक्षित समेकित वित्तीय नतीजों की आज घोषणा की।
टेकमहिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा, हमने हमारे लोगों, ग्राहकों, साझीदारों और समाज के लिए दीर्घकालीन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए झटके सहने की क्षमता पर निरंतर ध्यान दिया। जहां बाजार की स्थितियां उभरती रहीं और आपूर्ति की ओर चुनौतियां बरकरार रहीं, हम हमारे एकीकृत एवं नए युग के सॉल्यूशंस के जरिये ग्राहकों की परिवर्तन की यात्रा में मदद के लिए भिन्न भिन्न पेशकश को मजबूती प्रदान करेंगे।
टेकमहिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी रोहित आनंद ने कहा, हमने परिचालन दक्षता हासिल करने और दीर्घकालीन टिकाउ वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न लक्षित उपाय किए। जहां हम गतिशील बाजार की स्थितियों से निरंतर निपटते हैं, हम सतत परिचालन क्षमता, जबरदस्त नकदी सृजन और पूंजी आबंटन के जरिये हमारे भागीदारों के लिए मूल्य सृजन पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। इसके अलावा, हमने हमारी पूंजी आबंटन नीति की तर्जपर 18 रूपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश की भी घोषणा की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here