चुनाव शुचितापूर्ण कराने एवं आचार संहिता का पालन कराने हेतु टीमें गठितः- जिलाधिकारी

0
4268

अवधनामा संवाददाता

23 अप्रैल को अपने कर्मचारियों की मतदान ड्यटी आदेश प्राप्त करें:-एम0पी0 सिंह

हरदोई। जनपद मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन सम्पन्न हुआ। द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन के साथ ही पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य मतदान अधिकारियों को उनके प्रस्थान स्थल का आवंटन हो गया। इन मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 27 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023 के मध्य रसखान प्रेक्षागृह में होगा। रैण्डमाईज़ेशन की तकनीकी प्रक्रिया जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा द्वारा सम्पन्न की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्मिक निर्धारित तिथि पर प्रशिक्षण हेतु उपस्थित हों। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी 23 अप्रैल 2023 को अपने कर्मचारियों की मतदान ड्यटी आदेश प्राप्त करें और डियुटी आदेश तत्काल कर्मचारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजीव ओझा व सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here