Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeमलिहाबाद में टीम यूनिटी ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर, लोगों का किया...

मलिहाबाद में टीम यूनिटी ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर, लोगों का किया इलाज

लखनऊ। एक तरफ जहां यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदतर होती जा रही हैं और लोगों को स्वास्थ सेवाएं लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लखनऊ में एक सामाजिक संस्था ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाकर सैकड़ों का निशुल्क इलाज किया है।

आपको बता दें कि लखनऊ के मलिहाबाद के ग्राम अल्लूपुर में सामाजिक संस्था टीम यूनिटी ने कई डॉक्टरों की टीम के साथ निशुल्क सेवा शिविर लगाया। जिसमें कई किलोमीटर दूर गांव से लोगो ने इस स्वास्थ्य सेवा शिविर का लाभ लिया और गंभीर बीमारियों का भी इलाज साथ ही लोगों ने कई महंगी जांचों का निशुल्क लाभ लिया।

कहने को तो सरकार ने कई सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र लोगों के लिए बना रखा इलाज के नाम पर वहां जो हाल है कि सभी इससे वाकिफ हैं। वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संस्था टीम यूनिटी ने निशुल्क लोगों को स्वास्थ्य सेवा का शिविर लगाकर सैकड़ों महिलाओं पुरुषों को मुफ्त में इलाज किया वा दवाइयां भी बांटी हैं। वहीं निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देखकर गांव के लोगों के चेहरे खिल उठे कई लोगों ने बताया कि इस स्वास्थ्य सेवा शिविर में उन लोगों ने अपने कई जांचें फ्री में करवाई हैं और अपने आप को दिखाया है, जिससे इन लोगों को काफी फायदा मिला। वहीं लोगों का कहना है कि आगे भी ऐसे स्वास्थ्य सेवा शिविर लगते रहे तो हम लोगों को कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं इस शिविर में टीम यूनिटी के शारिक बेग ने बताया कि जो बेचारे गरीब लोग हैं जो अपना इलाज जाकर किसी अस्पताल में नही करा सकते हैं उनके लिए यह स्वास्थ्य सेवा शिविर निशुल्क लगाया गया है।

वही इलाज कराने आई महिला ने बताया कि हम लोग के स्वास्थ सेवा निशुल्क पाकर बहुत खुश हैं और हमने अपना इलाज भी कराया यहां पर जांच भी करवाई है। ऐसे ही स्वास्थ्य सेवाएं शिविर आगे भी लगते रहे, जिससे हम लोगों काफी आराम मिलता रहेगा।

ऐसे में शिविर में डॉ अमीर अहमद बताया कि हम लोगों कई साल से निशुल्क सेवा शिविर लगा रहे हैं। जिसमें गरीब असहाय लोगों का फ्री में इलाज करते हैं वह उनकी जांच करते हैं। और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी जाती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular