महोबा । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आशाराम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ बीके चौहान के नेत्रत्व मे प्रभारी चिकित्साधिकारी जैतपुर, डाॅ आशीष तिवारी की देखरेख मे विकास खंड जैतपुर के सभी विद्यालयो,ं आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चो को एल्बेंडाजाॅल की गोलियां खिलाई गई। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अभियान के तहत स्कूली बच्चों को डाॅक्टरों की सलाह पर एल्बेंडाजाॅल गोली खिलाई गई।
डाॅ प्रेमनारायन शर्मा ने विद्यालयों में बच्चों के कृमि होने के संकेतात्मक लक्षण बताये, उन्होने कहा कि एल्बेंडाजाॅल गोली जिले के परिषदीय स्कूलों के बच्चों के अलावा आगंनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को भी खिलाई गई। ब्लाक जैतपुर के अजनर मगरिया, सारंगपुरा गुढा, हसला, पुरवा जैतपुर, इन्द्रहटा सहित सभी विद्यालयों और आंगन बाडी केन्द्र मे अभियान चला कर बच्चों को दवा खिलाई गई।
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर के चिकित्सा अधिकारी डाॅ आषीश तिवारी ने बताया कि बच्चों को अक्सर पेट में कीड़े पड़ जाने की शिकायत हो जाती है। जिससे कीड़ों को मारने के लिए कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर अभियान चलाकर बच्चों को दवा खिलाई जाती है। उन्होने बताया कि इस दवा को खाने से बच्चों को किसी भी प्रकार का नुक्सान नही होता है। डाॅ पीएन शर्मा ने बच्चों को एल्बेंडाजाॅल दवा खाने का तरीका भी बताया, साथ ही कई बचचों को अपने सामने दवा खिलाई।
Also read