देश की ऊर्जा जरूरत के अनुरूप टीम एनसीएल निभाती रहेगी अपनी ज़िम्मेदारी :आर एन दुबे

0
121

 

 

अवधनामा संवाददाता

मई में एनसीएल के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक)  सहित कुल 44 कर्मी हुए सेवा निवृत्त
सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से निदेशक (वित्त एवं कार्मिक)  राम नारायण दुबे  सहित कुल 7 अधिकारी व 37 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए | एनसीएल मुख्यालय से  महाप्रबंधक(उत्खनन)  बीके सिन्हा, वरीय प्रबन्धक(खनन),  हरी नारायण,  फोरमैन(वि एवं यां)  अशोक कुमार सिंह तथा वरीय स्टोर कीपर  प्रकाश मेहता भी सेवा निवृत्त हुए |  दुबे एवं अन्य सेवा निवृत्त कर्मियों के सम्मान में एनसीएल मुख्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी)  भोला सिंह , निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  एस एस सिन्हा तथा मुख्यालय के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे | इसके साथ ही एनसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबन्धक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे |
अभिनंदन समारोह के दौरान सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह ने कहा कि  दुबे एक स्पष्टवादी, मृदुभाषी और मझे हुए पेशेवर हैं और इनकी सेवानिवृत्ति कंपनी के लिए एक अपूरणीय क्षति है |  सिंह ने कहा कि एनसीएल की युवा पीढ़ी  दुबे के व्यक्तित्व से हमेशा प्रेरणा लेती रहेगी । उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया व उनके सुखद भविष्य की कामना की |
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हुए निदेशक(वित्त एवं कार्मिक),  राम नारायण दुबे ने कोल इंडिया के साथ उनके लंबे कार्यकाल के अनुभव साझा किये तथा एनसीएल को एक उत्कृष्ट कार्य संस्कृति वाली कंपनी बताया । उन्होंने विश्वास जताया कि एनसीएल कर्मी अपनी पूरी क्षमता व सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हुए राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा में अहम भूमिका निभाते रहेंगे |
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि श्री दुबे की कार्यकुशलता व बेहतरीन   नेतृत्वक्षमता से सभी परिचित हैं | उन्होंने बताया कि श्री दुबे वित्तीय विश्लेषण के अलावा सभी मानकों पर  सटीक सलाह व सूक्ष्म निर्देशन देते थे जिससे कंपनी को बहुत लाभ होता था | डॉ सिन्हा ने कहा कि सभी सेवा निवृत्त कर्मियों ने कंपनी को आगे बढ़ाने में अपने आप को पूरी तरह से समर्पित किया है, जो हम सभी के लिए प्रेरणादायी है |
अपने उद्बोधन में निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  एस एस सिन्हा ने कहा  दुबे एक विशेषज्ञ की भांति हर समस्या का समाधान देते थे और जटिल प्रशासनिक मुद्दों पर बेबाक राय रखते थे जिससे कंपनी के हित में निर्णय लेने में मदद मिलती थी |  सिन्हा ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों का एनसीएल को इस मुकाम तक लाने में महत्वपूर्ण योगदान है और आप सभी आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श बनें रहेंगे |
कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय के विभागाध्यक्ष व क्षेत्रीय क्षेत्रीय महाप्रबन्धकगणों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए । इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया
0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here