भीम आर्मी पाठशालाओं में जल्द होगा शिक्षण कार्य

0
95

अवधनामा संवाददाता

चन्द्रषेखर व विनय के बीच वार्ता के बाद हुआ निर्णय

सहारनपुर(Saharanpur)। कोरोना काल से बंद चल रही भीम आर्मी पाठषालाआंे को जल्द ही आरंभ किया जायेगा, जिसको लेकर भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रषेखर आजाद एवं संगठन अध्यक्ष विनय रतन सिंह के बीच हुयी लम्बी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया और इन पाठषालाओं में पठन-पाठन के लिए बदलाव भी कराया जायेगा।

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद व भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह द्वारा पाठशालाओं को लेकर व संगठन से जुड़े अन्य मुददो पर एक लम्बी चर्चा हुई। भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने बताया कि जल्द ही सहारनपुर के प्रत्येक विधानसभा में निरीक्षण किया जाएगा तथा जहां-जहां भीम आर्मी पाठशाला रुकी हुई है, उनको शुरू कराया जाएगा, जहां ठीक तरीके से पाठशाला नहीं चल पा रही हैं वहां पर बदलाव किया जाएगा। वह खुद जाकर प्रत्येक विधानसभा में निरीक्षण करेंगे तथा भीम आर्मी पाठशाला के बच्चों से मिलकर पढ़ाई के दौरान कोई समस्या आ रही है उनका निवारण किया जाएगा तथा जल्द ही ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पूरे देश में भीम आर्मी की लाखों पाठशाला खोली जाएंगी। वर्तमान में जो भीम आर्मी पाठशालाएं चल रही है उन पाठशालाओं में पढ़ाने वाले अध्यापको को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कराकर सम्मानित किया जाएगा। बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पीयेगा वो दहाडेगा। इसी प्रकार बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को भीम आर्मी पाठशाला द्वारा मजबूत किया जाएगा तथा अपने महापुरुषों का इतिहास भी बच्चों को बताया जाएगा तथा बाबा साहब के सपने को भीम आर्मी पाठशाला द्वारा शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो को साकार किया जाएगा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here