9 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय पर शिक्षक करेंगे धरना प्रदर्शन

0
192

अवधनामा संवाददाता

शिक्षक समस्याओं की अनदेखी पर धरना अंतिम विकल्प_ अरविंद शुक्ला

जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय एवम ब्लॉक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ओलंदगंज स्थित नव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगो का सरकार द्वारा कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है जिससे शिक्षक विवश होकर 9 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।ज्ञात हो कि शिक्षक अपनी मांगो के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे है प्रथम चरण में प्रत्येक ब्लाको के शिक्षको द्वारा जनपद के विधायक एवम सांसदों को अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए शासन द्वारा उसका निराकरण कराने की मांग की । आंदोलन के द्वितीय चरण में अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु बीएसए कार्यालय के प्रांगण में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित करके बीएसए के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजा गया था परंतु निराकरण न होने के कारण शिक्षक अपनी मांगो के निराकरण के लिए आर पार के मूड में है और 9 अक्टूबर से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य है ।
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आए दिन शिक्षक विरोधी एवम मानसिक यातना देने वाले आदेशों से अजीज आ चुके है और सरकार के द्वारा कोई न सुनवाई की जा रही है और न निराकरण किया जा रहा है , अब आंदोलन ही अंतिम विकल्प है ।
बैठक में 9 अक्टूबर के धरना प्रदर्शन को लेकर पदाधिकारियों द्वारा रणनीति पर चर्चा की गई ।
बैठक को रविचंद्र, लालसाहब , वीरेंद्र प्रताप सिंह, रामदुलार, लक्ष्मीकांत,संजय, देशबंधु,सुनील,अनिलदीप,राकेश,श्रीप्रकाश,शिवेंद्र, शैलेंद्र,संतोष,अरविंद,अनिल,सुधीर,असेवालाल,पंकज,अरुण,रामजीत,धीरेंद्र,राघवेंद्र,चंद्रशेखर सहित जनपदीय एवम ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here