अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। कल्याण सिंह सभागार में आयोजित होने वाले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सम्मेलन में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 6 अध्यापकों को भी सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर आयोजित सेमिनार में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भाग लेंगे। जनपद ललितपुर के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सेमिनार में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के आगमन की तैयारियों में संगठन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पूरा संगठन तन्मयता के साथ तैयारियों में लगा है। तालबेहट से लेकर ललितपुर तक फ्लेक्स लगवाकर अगवानी की व्यवस्थाएं और तैयारियां की जा चुकी है। मन्नू पेट्रोल पंप से सभागार तक खुली जीप में प्रदेश अध्यक्ष का जुलूस निकाला जाएगा। सभागार में आयोजित सेमिनार में सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, राज्यमंत्री मनोहर लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण तथा एमएलसी रमा निरंजन के अतिरिक्त नपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष तालबेहट, नगर पंचायत महरौनी अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। जिला अध्यक्ष सुरेश प्रकाश कौन्तेय ने बताया की जनपद में पहली बार यह पत्रकारों का सबसे बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है इसमें जिले के सारे पत्रकार,सीमावर्ती मध्य प्रदेश के पत्रकारों सहित भोपाल लखनऊ राजधानी क्षेत्र के नामचीन पत्रकार शामिल होंगे। पत्रकार एसोसिएशन ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के 6 शिक्षकों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इनमें मेलवारा कलां के रामकुमार पाठक, जमुनिया के रामकुमार रजक, बारौद से सुनील पुरोहित तथा राजेन्द्र कुमार साहू साहू, भोंता से प्रीति पारोचे तथा महरौनी से विवेक राय को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। आज की इस अनौपचारिक कामकाजी बैठक में सभी लोगों को 31 अगस्त को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की गई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष और कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक जैन, सुरेश कुमार टोंटे, विकास सोनी, कपिल नायक, बिपिन पांडेय, राजू तिवारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता सुरेश कौन्तेय तथा संचालन अभिषेक जैन ने किया।
Also read