नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शिक्षक संघ ने सम्मानित किया

0
149
अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवरंग सिंह को शिक्षक संघ ने शुक्रवार को उनके आवास पहुंचकर बुके, डायरी, अंगवस्त्र के साथ फूल मालाओ से सम्मानित किया।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एक शिक्षक का पुत्र नगर पंचायत मथौली का अध्यक्ष निर्वाचित हुए है जिससे पूरे शिक्षक संघ में खुशी की लहर है। इससे शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ा है। शिक्षकों से जुड़े विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा भी हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर शिक्षकों की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव सहयोग किया जायेगा। कहा कि शिक्षक ससमय विद्यालय का संचालन करें, और अपने जिम्मेदारियों को इमादारी पूर्व निर्वाहन करें। हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। नगर का विकास कराना मेरी प्राथमिकता में है। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह मुन्ना जबकि अध्यक्षता शिक्षक व्यासमुनी सिंह ने किया। इस मौके पर मोलई प्रजापति, तेज प्रताप सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, केशरी नंदन, अभय प्रताप, रवि प्रकाश, घनश्याम प्रजापति, रविंद्र सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here