स्कूल पेयरिंग और मर्जिंग का फैसला वापस न हुआ तो और तेज होगा आंदोलन -रामदेव पांडेय
स्कूल पेयरिंग और मर्जर को लेकर आहत शिक्षकों ने सरकार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। शिक्षक ,अभिभावक रसोईया , बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के अध्यक्ष ने अमेठी विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा तथा सरकार से मांग की की सरकार द्वारा इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए तथा स्कूल मर्जिग को रोकने के लिए सरकार के उच्च अधिकारियों को आगे आना चाहिए।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के आवाहन पर अमेठी ब्लाक के अध्यक्ष रामदेव पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने आवास विकास स्थित विधायक आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अमेठी विधायक महराजी प्रजापति को दिया।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बन्द किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिये गये हैं।
वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहाँ छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वहीं हजारों रसोईयों की सेवा समाप्त हो जायेगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करते के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधान/विद्यालय प्रवन्ध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बन्द करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बन्द करके नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोईयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है।
ज्ञापन देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव पांडे ने कहा कि सरकार को इस जन विरोधी निर्णय को वापस लेना चाहिए।स्कूल मर्जर व पेयरिंग किसी समस्या का समाधान नहीं है।
यदि सरकार स्कूल बंद करने के निर्णय को वापस नहीं लेती तो शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। वहीं विधायक प्रतिनिधि ने शिक्षकों की मांगों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संग्रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह, अनिल यादव, गिरीश चंद्र पांडे, डॉ पवन कुमार पांडे,कमलेश कुमार गुप्ता ,विनोद कुमार मिश्रा, बालेंद्र शुक्ला, आनंद शुक्ला, यशपाल सिंह ,राकेश तिवारी ,संत कुमार मिश्रा ,यज्ञ नारायण रजक,दिनेश मौर्य ,हरि भगत सिंह ,शिव प्रताप मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।