बीआरसी पर शिक्षकों ने महानिदेशक के विरोध में दिया धरना

0
149

अवधानामा संवाददाता

शिक्षक व छात्र विरोधी योजना के विरोध में मोतीचक के शिक्षकों ने दिया धरना

मथौली, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को पूरे प्रदेश के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के शिक्षक विरोधी व छात्र विरोधी योजना व आदेशों के खिलाफ मोतीचक ब्लॉक के शिक्षकों ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। यह धरना पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया है।

सरकार द्वारा शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कर दिए गए हैं शिक्षकों से अपनी आईडी पर सिम लेने के दबाव डाले जा रहे हैं छात्रों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों का का वेतन बाधित करना, छात्रों के अभिभावकों द्वारा छात्रों का जूता मोजा बैग बैग स्वेटर ड्रेस न लेने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करना, कोई भी एप और पोर्टल ठीक से कार्य न करने की वजह से शिक्षकों पर कार्य करने के लिए विभागीय दबाव बनाना, सुबह होते ही मोबाइल पर अत्यधिक आदेशों का प्राप्त होना जिससे शिक्षकों को पढ़ाने की मुख्य धारा से दूर हटाने का प्रयास किया जा रहा है, अन्य विभागों के कार्य भी शिक्षकों से कराए जा रहे हैं। इसलिए सभी शिक्षक शिक्षा महानिदेशक के आदेशों से आक्रोशित हैं, यदि महानिदेशक फालतू के आदेशों को वापस नहीं लेते हैं तो सभी शिक्षक धरना देने के लिए बाध्य होंगे। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह तथा संचालन मोलाई प्रसाद ने किया। इस धरने में सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here