Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeEducationपॉलिटेक्निक कॉलेजों के टीचर भी अब राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से होंगे पुरस्कृत,...

पॉलिटेक्निक कॉलेजों के टीचर भी अब राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से होंगे पुरस्कृत, शिक्षा मंत्रालय ने किया एलान

एजुकेशन मिनिस्ट्री की ओर से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब से इन पुरस्कारों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ाने वाले टीचर्स भी सम्मानित किये जायेंगे। पॉलिटेक्निक कॉलेजों के शिक्षकों के लिए दस पुरस्कार आरक्षित किये गये हैं। हालांकि इसके लिए कुलपति प्राचार्य और निदेशक पात्र नहीं होंगे। पुरस्कारों के लिए आवेदन 9 जुलाई तक किया जा सकता है।

स्कूली शिक्षकों की तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए भी शुरु किए गए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से अब पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ाने शिक्षक भी पुरस्कृत होंगे। शिक्षा मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 को लेकर जारी दिशा-निर्देश में पॉलिटेक्निक कॉलेजों के शिक्षकों के लिए दस पुरस्कार आरक्षित कर दिए गए हैं। साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि इसके लिए कुलपति, प्राचार्य और निदेशक पात्र नहीं होंगे।

National Teacher Award 2025: 9 जुलाई तक शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन का मौका

शिक्षा मंत्रालय ने इसके साथ ही इस पुरस्कार के लिए शिक्षकों को नौ जुलाई तक आवेदन करने को कहा है। इस दौरान शिक्षकों को पुरस्कार के दौरान प्रमाण पत्र के साथ पचास हजार रुपए भी दिए जाएंगे। इस दौरान कुल 35 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। पॉलिटेक्निक कालेजों में पढ़ाने के अलावा 25 शिक्षक विश्वविद्यालय, कॉलेजों व दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों से चयनित होंगे। इसमें भी तीन उपश्रेणियां बनाई गई है। जिसमें पहला इंजीनियरिंग, तकनीक और आर्किटेक्ट से जुड़े शिक्षकों की है। दूसरी उपश्रेणी- विज्ञान, गणित, मेडिकल, फॉर्मेसी आदि की है, जबकि तीसरी उपश्रेणी- कला, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, कॉमर्स व प्रबंधन से जुडे शिक्षकों की है। इस दौरान सभी उपश्रेणियों से एक अनुपात में शिक्षकों का चयन किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक शिक्षकों के चयन में कोई मानक नहीं थी।

यूपी बीएड असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 21 जून तक आवेदन का मौका

उत्तर प्रदेश में सहायक आचार्य बीएड पदों पर भर्ती (UP Assistant Professor BEd recruitment) चल रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 जून निर्धारित थी जिसे अब 21 जून 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों में फॉर्म नहीं भर पाए हैं उनके पास एक और मौका है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज की ऑफिशियल वेबसाइट upessc.up.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular