शिक्षकों को स्वेटर, जूता मोजा व ड्रेस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता

0
83
ब्लॉक संसाधन केंद्र के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
ठंड के मौसम में सतर्कता बरतने की भी दी गई चेतावनी
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र के मीटिंग हॉल में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें शिक्षकों को स्वेटर, जूता मोजा व ड्रेस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीबीटी के माध्यम से फोटो अपलोड करने में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने कहा कि ठंडक के मौसम में बच्चो को बीमार होने से बचाव के लिए हर जरूरी एहतियात शिक्षक बरते। अगर कोई बच्चा विद्यालय अवधि में ठंड से बीमार पड़ता है तो उसके लिए शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में प्रातः कालीन समय में जब बच्चा स्कूल आए तो सभी कक्षाओं में बच्चों को देख लें कि वह स्वेटर और जूता मोजा सहित ड्रेस में उपस्थित हैं कि नही। उन्होंने यह भी कहा कि डीबीटी के माध्यम से पैसा अभिभावकों के खाते में जा चुका है। ऐसे में ज्यादातर अभिभावकों ने धन का उपभोग कर लिया है। जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत इसका पालन करते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में ठंडक शुरू होने के बाद बच्चों की उपस्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में नसीम अहमद, गणेश गौड़, मुस्ताक अहमद, मोहम्मद तालिब, अखिलेश गौतम, अतहर आलम, राहत जहां, राममिलन, सनाउल्लाह, मेहंदी राजा आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here