Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurशैक्षिक संवद्र्धन कार्यक्रम में सम्मानित हुए अध्यापक

शैक्षिक संवद्र्धन कार्यक्रम में सम्मानित हुए अध्यापक

परिषदीय शिक्षकों की मेहनत ला रही रंग : बीईओ

ललितपुर। विकास खंड बार अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुगरवारा में बीईओ बार शैलजा व्यास के निर्देशन में शैक्षिक संवद्र्धन मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत बिल्ला के श्रेष्ठ शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान बीईओ शैलजा व्यास ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक नवाचार के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार ला रहे हैं।

बच्चे निपुण हो रहे हैं। निपुण होकर विद्यालय, ब्लॉक एवं जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। नेट परीक्षा परिणाम में जनपद का चौथा स्थान रहा है। अध्यापकों की मेहनत से ही यह संभव हो सका। शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है। संचालन करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुगरवारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र जैन ने बताया कि संकुल केन्द्र बिल्ला के संकुल शिक्षकों की सहमति से संकुल के कर्मठ, योग्य, अनुभवी नवाचारी अध्यापकों, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को सम्मानित करते हुए बीईओ ने प्रशंसा पत्र प्रदान किए।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सेमरा बुर्जुग के रूपेश पटैरिया, प्राथमिक विद्यालय सेमराबड़ा के राजेश बबेले, प्राथमिक विद्यालय हुसंगा के दिनेश जैन, प्राथमिक विद्यालय उदया के दिनेश यादव, प्राथमिक विद्यालय सेमराबड़ा के मोहन सिंह राजपूत, प्राथमिक विद्यालय ऊमरी की दीपिका दुबे, उच्च प्राथमिक विद्यालय टौरिया की अनुदेशक ज्योति पंथ, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ला की नीलम कुशवाहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय दैलवारा की अनुराधा मोदी, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पाह के पारस जैन, उच्च प्राथमिक विद्यालय चिगलौआ के महत्तम, उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊमरी के दिनेश नापित उच्च प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा के हरमन कुशवाहा,उच्च प्राथमिक विद्यालय भागनगर के राजेश राजपूत, प्राथमिक विद्यालय सेमराबड़ा के राजेंद्र सिंह राजपूत, प्राथमिक विद्यालय पठलाखेरा के ऋषभ जैन, प्राथमिक विद्यालय उदया के आनंद मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय सेमरा भागनगर के कृपाल सिंह राजपूत, प्राथमिक विद्यालय ढंगरया के हरिशरण, प्राथमिक विद्यालय दरौनी के शुभम जैन, प्राथमिक विद्यालय बिल्ला के सत्यनारायण मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा के रविन्द्र सिंह परमार, प्राथमिक विद्यालय भारौनी के ओमप्रकाश भार्गव, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नगारा के रत्नेश चौरसिया को बीईओ बार शैलजा व्यास व अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। इस दौरान संकुल शिक्षक हेमंत तिवारी, संतोष प्रसाद वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण पटैरिया, गिरीश साहू, शिवकृपाल, प्रदीप चौरसिया, अनूप चौधरी, आशीष जैन, विजय कौशिक, मनोज तिवारी, आलोक, पूजा, शिवानी, शिवम कौशिक, अंकित व्यास, स्नेहलता, संजय कुमार मौजूद रहे। आभार संकुल शिक्षक संतोष प्रसाद वर्मा ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular