शिक्षक महासभा ने दिया धरना, नारेबाजी

0
183

अवधनामा संवाददाता

शिक्षक सेवा सुरक्षा को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

बांदा। मंगलवार को अनुसूचित जाति जन जाति पिछड़ा एवं अलपसंख्यक शिक्षक महासभा ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पहुंचकर प्रांतीय आवाहन पर धरना दिया। धरने के दौरान नारेबाजी करते हुए पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराए जाने की मांग की।
शिक्षक महासभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान नारेबाजी करने के साथ ही समस्याओं के समाधान की मांग की गई। प्रांतीय आवाहन पर शिक्षक सेवा सुरक्षा को लेकर 19 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। इसके साथ ही समस्याओं के जल्द समाधान किए जाने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री रामदेव, मंडल उपाध्यक्ष बालाराम, जिलाध्यक्ष शाहिद वली खान, जिला महामंत्री कृष्णदेव भारती, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप पटेल, प्रधानाचार्य डा. अवधेश वर्मा, विजय कुमार, प्रकाश, विनय कुमार, अरविंद किशोर, वीके सिंह, अनुज चौधरी, विनय श्रीवास, धर्मेन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here