शिक्षकों ने शहादत दिवस पर रक्तदान कर लोगो से रक्तदान करने की अपील की

0
21

उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन के तत्वाधान में शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय मेडिकल कालेज उरई में किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि विनोद चतुर्वेदी विधायक कालपी विधानसभा ,मेडिकल कालेज के वित्त नियंत्रक आशुतोष चातुर्वेदी ब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन चन्द्र प्रकाश जी मेडिकल कालेज के सी एम एस डॉ प्रशांत निरजन एवम जिला संरक्षक महेंद्र सिंह भाटिया जी रहे। विद्यासागर मिश्र जिलाध्यक्ष,नरेश निरंजन  जिलामंत्री   शुभम अग्रवाल  जिलाध्यक्ष निफा के द्वारा लोगो से रक्तदान करने के साथ इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए कहा। इसके रक्तदान करने वाले साथियों का उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने माला पहनकर स्वागत किया। 20अध्यापकों एवम अन्य रक्त दातायो ने इस पुण्य कार्य किये।

जिसमे निर्दोष द्विवेदी,अरविंद कुमार श्रीवास्तव ,राजीव थापक, लाल जी पाठक,  अरुण निरंजन ,विपिन उपाध्याय, अनुराग गोस्वामी, आदित्य बादल, श्याम जी गोस्वामी, राम राजा तिवारी ,तालिब बेग, रविंद्र पटेल, उपवन कुमार सिंह, प्रेमचंद निरंजन दिनेश कुमार लक्ष्मी चंद डॉ प्रशांत निरजन,

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक बंधु  अरविंद श्रीवास्तव, सूर्यकांत चतुर्वेदी, राजेन्द्र निरंजन,सुशील श्रीवास्तव, अरविंद वर्मा,हृदेश कुमार, तालिब बेग,योगेन्द्र सिंह जादौन,वेदप्रकाश मिश्रा,महेंद्र वर्मा,धर्मपाल जादौन,महेंद्र याज्ञिक,सत्य नारायण निरंजन, धर्मेंद्र गौर,,कमलेश पाल,बृजेंद्र दूरबार,अमित सेंगर,राजेश शुक्ला, संजय दुबे,कृष्ण कांत बाजपेई, ,रुपेंद्र सक्सेना, पवन निरंजन,श्रीकांत अवस्थी, अमित कुमार द्विवेदी अनुराग मिश्रा, राघवेंद्र दीक्षित, गोविंद स्वारकार, अमित सिंह, कृष्णकांत बाजपेयी, प्रेम चंद , विजय सिंह राजावत, ह्रदेश शिवहरे राजेश शुक्ला, कुबेरनाथ गौतम,सौरभ गुप्ता  ब्लड बैंक की  डॉ उर्वशी, डॉ तरुण, अमृता बाजपेयी अंकिता शुक्ला, हेमलता गोस्वामी,सुधा राहुल कुमार, अमन कुमार, आदित्य कुमार उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here