एबीपीएस रेणुकूट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

0
179

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट। दिनांक 05 सितंबर 2023, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि0 रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में शिक्षक दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय की प्राधानायार्चा श्रीमती स्मिता साही व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव ने दीप प्रज्ज्वलित कर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही अन्य शिक्षकों ने भी शिक्षाविद डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर नमन किया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को मंच में प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने अपने कौशल का प्रदर्शन गीत-संगीत व भाषण के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपने समर्पण व उदगार को व्यक्त किये। विद्यार्थियों द्वारा की गई प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने शिक्षक की भूमिका निभाई व विभिन्न कक्षाओं में अध्यापन कार्य किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मिता साही ने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप उपहार दिए। इस अवसर पर विद्यालय के पदाधिकारीगण, समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएँ व विद्यालय परिवार के अन्य कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here